चौथे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में अयोजित
योग सत्र में हिस्सा लिया. इस योग सत्र का आयोजन देहरादून के फ़ॉरेस्ट
रिसर्च इंस्टीट्यूट (एफ़आरआई) ग्राउंड में किया गया था. यहां पीएम मोदी ने
लोगों के साथ विभिन्न योगा
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि
पूरी दुनिया ने योग को गले लगाया है और इसकी झलक देखी जा सकती है. उन्होंने
कहा कि योग दिवस एक जन आंदोलन बन गया है. इस मौके पर राज्यपाल डॉक्टर के.
के. पॉल, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और उत्तराखंड के
आयुष मंत्री हरक सिंह रावत भी मौजूद थे.
एफ़आरआई में आयोजित इस
कार्यक्रम में 50 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने मिलकर योग किया. देश में
विभिन्न जगहों पर योग कार्यक्रम आयोजित किए गए.
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का यह
चौथा वर्ष है. इससे पहले नरेंद्र मोदी अलग-अलग शहरों में योग दिवस मना चुके
हैं. उन्होंने पहला योग दिवस दिल्ली में, दूसरा चंडीगढ़ और तीसरा लखनऊ में
मनाया था.
सेना के जवान भी योग दिवस
मनाने में पीछे नहीं रहे. तेलंगाना के सिकंदराबाद में 1 ईएमई सेंटर में
भारतीय सेना के जवानों ने योग दिवस के कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
जापान में टोक्यो के ज़ोजोजी
मंदिर में ख़ासतौर पर योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें नौजवानों से
लेकर उम्रदराज लोगों ने हिस्सा लिया
इस बार के विश्व कप में कुल 32 टीमें खेल रही हैं. सभी देशों की टीमें प्रैक्टिस के दौरान मैदान पर खूब पसीना बहा रही हैं.
विश्व कप में भाग ले रहे हर
खिलाड़ी के चेहरे पर उत्साह साफ देखा जा सकता है. ट्रेनिंग के दौरान
ब्राज़ील टीम के फ़ुटबॉलर पेड्रो जेरोमैल.
फुटबॉल के विश्व कप के लिए
दर्शकों की दीवानगी का पता इस तस्वीर से लगाया जा सकता है. ये महिला
नेलपेंट के ज़रिए फ़ुटबॉल के प्रति अपनी दीवानगी दिखा रही है.
इतना बड़ा इवेंट हो और फ़ोटोग्राफी ना हो, ये तो हो नहीं सकता. लोग फुटबॉल विश्व कप के इन पलों को
अपनी यादों में कैद कर लेना चाहते हैं.
ब्राज़ील एकमात्र देश है जिसने
सारे विश्व कप खेले हैं और सबसे ज़्यादा पांच बार इस ख़िताब को अपने नाम
किया. अगर इस बार जीतता है तो यह छठी जीत होगी.
सन किए.
No comments:
Post a Comment